गाजीपुर
आत्महत्या के लिए उकसाने वाली सास-बहू गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद की कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार को सामने आयी जब सीतापुर जिले के डीहपुरवा निवासी वादी चन्द्रिका प्रसाद ने अपने पुत्र कोविद की आत्महत्या को लेकर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोविद की शादी के बाद से ही उसकी पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा और सास राजमती रानी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि आरोपी महिलाएं बार-बार पैसों की मांग करती थीं और कहती थीं कि “जब तुम हमारी बात नहीं मानते, तो मर क्यों नहीं जाते? इससे हमें नौकरी मिल जाती।” इन मानसिक दबावों से क्षुब्ध होकर कोविद ने अंधऊ क्षेत्र में एक जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर, दोनों आरोपी महिलाओं लक्ष्मी कुशवाहा (उम्र 22 वर्ष) और राजमती रानी (उम्र 40 वर्ष) को लार्ड कार्नवालिस क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मां-बेटी काशीराम गरीब शहरी आवास, आदर्श बाजार, थाना कोतवाली गाजीपुर की रहने वाली हैं।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उप निरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी, लक्ष्मण यादव व महिला कांस्टेबलों चन्दना तिवारी, ज्योति साहू और माधुरी वर्मा की संयुक्त पुलिस टीम ने अंजाम दिया।