वाराणसी
गंगा मित्रों ने चलाया डॉल्फिन बचाओ जागरूकता अभियान

वाराणसी। नवनिर्मित सामने गंगा घाट पर गंगा मित्रों की टीम द्वारा डॉल्फिन बचाओ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ दर्शनार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन को मां गंगा की सेहत का प्रतीक बताते हुए उसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ गंगामित्र समन्वयक सी. शेखर ने डॉल्फिन संरक्षण के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैथी स्थित डॉल्फिन संरक्षण क्षेत्र सहित पूरे वाराणसी में नाविकों, मल्लाहों, श्रद्धालुओं और गंगा सेवकों को ‘नमामि गंगे’ परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता व संरक्षण के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर रंगोली विशेषज्ञ चांदनी विश्वकर्मा ने डॉल्फिन बचाओ थीम पर आकर्षक रंगोली बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डॉल्फिन संरक्षण मिशन का संदेश प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे गंगामित्र समन्वयक धर्मेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि गंगा मित्रों की यह टीम बीते छह वर्षों से गंगा की स्वच्छता और डॉल्फिन संरक्षण के लिए निरंतर सक्रिय है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।
अभियान में गंगामित्र रूबी गुप्ता, सक्षम तिवारी, निकिता पटेल, संजना राय, खुश्बू पटेल, धर्मेंद्र राय, राधा मौर्या, राजेश विश्वकर्मा, उत्तम सिंह, सुधांशु सिंह, संदीप राजभर, अभय राय, रोशन पटेल, अजय भारद्वाज, निधि तिवारी, संजय मौर्या, वैभव पांडेय, पूर्णिमा, चंद्रेश कुमार एवं अमित पांडेय सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।