वाराणसी
“आज के छात्र कल के कर्णधार हैं” : देवेंद्र प्रताप सिंह

वाराणसी। उदय प्रताप कॉलेज की पावन धरती पर शनिवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र प्रताप सिंह का छात्रों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कॉलेज परिसर में छात्रों ने उन्हें माल्यार्पण कर चादर ओढ़ाई और उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने राजर्षि बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे परिसर में देशभक्ति और प्रेरणा का माहौल व्याप्त रहा।
देवेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं से संवाद स्थापित कर उनमें सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रनिर्माण की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा, “आज के छात्र कल के कर्णधार हैं और यदि सही दिशा दी जाए तो ये राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।”
कार्यक्रम का समापन ‘हर हर महादेव’ के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। इस दौरान आशुतोष सिंह राणा, प्रिंस सिंह राणा, अभिजीत सिंह, विशाल सिंह दादा सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।