राज्य-राजधानी
“अब नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू” : अमित शाह

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 21 दिनों के अभियान में 31 माओवादी ढेर
नई दिल्ली। देश में नक्सलवाद को जड़ से मिटाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर 21 दिनों तक चले सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में कुल 31 कुख्यात माओवादी मारे गए। शाह ने इसे नक्सल मुक्त भारत के लक्ष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
यह अभियान कुर्रगुट्टालू पहाड़ियों पर चलाया गया, जो पीएलजीए बटालियन 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी जैसे नक्सली संगठनों का एकीकृत मुख्यालय था। यहीं से नक्सलियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और हथियारों का निर्माण होता था।

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का झंडा लहराता था, आज वहां तिरंगा शान से फहराया जा रहा है।” उन्होंने सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए कहा कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और खराब मौसम के बावजूद इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, और इसमें किसी भी सुरक्षा कर्मी की जान नहीं गई।
अमित शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।