Connect with us

सोनभद्र

चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार

Published

on

चोपन (सोनभद्र)। थाना चोपन पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया।पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर डाला ओबरा रोड पर स्थित जिला पंचायत बैरियर कस्बा डाला के पास से कृष्णा सिंह गौड़ पुत्र सूर्यभान सिंह गौड़ निवासी बाड़ी डाला थाना चोपन के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UP65 EJ 5238 अपाची (वाराणसी से चोरी हुई) बरामद हुआ।

अभियुक्त कृष्णा सिंह गौड़ उपरोक्त से कड़ाई से पूछने पर बताया कि वह तथा उसके साथ सुहेल कुरैसी दोनों मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी करते है, उसके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल को रॉबर्ट्सगंज के आगे से चुराया था जिसको कृष्णा सिंह गौड़ द्वारा अपने घर पर छुपा कर रखा है। जो मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP 64 AW 7875 अपाची भी बरामद किया गया।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही किया गया। वहीं वांछित सोहेल कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 12 गौरव नगर चोपन बस स्टैंड के बगल थाना चोपन की तलाश जारी है। पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला, हे0का0 मनोज कुमार, का0 घनश्याम यादव शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa