बड़ी खबरें
भारत के सामने झुका पाकिस्तान, वतन वापस लौटा बीएसएफ जवान

20 दिन की पाक हिरासत के बाद रिहाई, DGMO स्तर पर बातचीत से संभव हुई वापसी
नई दिल्ली। भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ आखिरकार 20 दिन की पाकिस्तानी हिरासत से रिहा होकर बुधवार सुबह सकुशल स्वदेश लौट आए। 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में गश्त के दौरान गलती से सीमा पार चले जाने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम शॉ ममदोट क्षेत्र के गेट नंबर-208/1 के पास तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे एक पेड़ के नीचे बैठ गए, तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया और उनका हथियार भी छीन लिया।
सूचना मिलते ही भारतीय सुरक्षा बल हरकत में आए और पाक रेंजर्स से संपर्क साधा। भारतीय पक्ष ने बताया कि जवान हाल ही में इस पोस्ट पर स्थानांतरित हुए थे और उन्हें जीरो लाइन की सटीक जानकारी नहीं थी। बावजूद इसके पाकिस्तान ने तत्काल रिहाई से इनकार कर दिया।
हालांकि, हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कड़ी कार्रवाई से दबाव में आए पाकिस्तान ने जवान को छोड़ने का फैसला किया। DGMO स्तर पर हुई बातचीत के बाद रिहाई की प्रक्रिया पूरी हो सकी।
वतन वापसी के बाद पूर्णम शॉ की मेडिकल जांच की जा रही है और संबंधित एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं। जवान की वापसी से परिवार और बल में खुशी का माहौल है।