वाराणसी
शिविर के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आकर समग्र विकास में सहायक होती है : चेयरमैन
चार दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने मां की ममता पर किया नाटक मंचन
मिर्जामुराद (वाराणसी)। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित पी. एस. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डायरेक्टर दिनेश पटेल की देखरेख में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

शिविर के प्रथम दिन ‘मदर्स डे’ को समर्पित किया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों ने नाटक के माध्यम से मां की ममता और बच्चों के प्रति उसकी कृतज्ञता को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। साथ ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

बच्चों के साथ अभिभावक के रूप में आईं माताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने नृत्य, कविता और गायन के माध्यम से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि बच्चों के प्रति अपने ममतामयी विचार भी साझा किए।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल, डायरेक्टर दिनेश पटेल, प्रबंधक उत्तम पटेल तथा प्रिंसिपल कल्पना शर्मा ने बच्चों और माताओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है, जो उनके समग्र विकास में सहायक सिद्ध होती है।
