वाराणसी
संत अतुलानंद के विद्यार्थियों ने सीबीएसई रिजल्ट में रचा इतिहास
पार्थ और नवनीत ने 98.8% अंक पाकर किया शीर्ष स्थान हासिल
वाराणसी। संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, कोइराजपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं के कला संकाय में पार्थ सारथी ने 98.8% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी वर्ग में आर्या और जयभूषण ने 98% अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया।

विज्ञान संकाय में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जहां मैथ्स ग्रुप में अनुज कुमार यादव ने 96.4% और बायो ग्रुप में अथर्व सिंह ने 96.6% अंक अर्जित किए। वाणिज्य वर्ग में प्रियांशु मिश्रा एवं नव्या सिंह ने 96% अंकों के साथ सफलता के क्रम को और मजबूती दी।

कक्षा 10वीं में नवनीत कुमार यादव ने 98.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं इशिता पटेल ने 98.6% और करन मेहता ने 98.4% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं के 31 विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों में शत-प्रतिशत अंक अर्जित किए, जबकि 97% से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 रही।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से कुल 740 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 100% रहा। इनमें से 98 विद्यार्थियों ने 91% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 718 रही। इसके अतिरिक्त 12वीं के विभिन्न विषयों में कुल 32 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
संस्थान के सचिव राहुल सिंह और निदेशिका वंदना सिंह ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को उनके कठिन परिश्रम और दृढ़ निष्ठा का परिणाम बताते हुए सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
