Connect with us

वाराणसी

सीरगोवर्धन स्थित गैस पाइप लाइन के लिए गड्डा खोद कर छोड़ने का सपा कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप, श्रम कर पाटा

Published

on

सीर गोवर्धनपुर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर डाफी टोल टैक्स को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 1 साल से गड्ढा खोदा गया था गैस पाइपलाइन डालने के लिए जो अभी तक पाटा नहीं गया था| प्राइवेट कंपनियां अपना कार्य करके चली गई गड्ढा जस का तस पड़ा रहा जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती थी| गाय सांड अक्सर गिर जाते थे 2 दिन पहले एक बुजुर्ग रात के समय गिर गए| जिससे उन्हें काफी चोटे आई कोई बड़ा अनहोनी ना हो जाए इसे देखते हुए आज हम नौजवानों ने गड्ढा पाटने का कार्य किया गया| अमन यादव महानगर महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में और जिलाधिकारी से निवेदन करते हैं ऐसे घोर लापरवाही जिस किसी ने भी किया है साल भर से खुदा गया गड्ढा पाटा नहीं उस पर कार्रवाई करें| इस दौरान अमन यादव,सुधीर यादव, सन्टू पहलवान ने गड्ढा पाटा उपस्थित रहे|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa