वायरल
यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का बदला कार्यक्षेत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। तरुण गाबा को लखनऊ का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया गया है, जबकि जोगिंदर कुमार को कानपुर से प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश में कई प्रमुख अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया गया है, जबकि उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुनः पीएसी मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है।
इसी क्रम में हरीश चन्द्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र बनाया गया है। संजीव त्यागी को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग लखनऊ का डीआईजी नियुक्त किया गया है, वहीं प्रदीप गुप्ता को भी इसी विभाग में भेजा गया है, जबकि उनका अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिया गया है।
गौतमबुद्धनगर में तैनात डीआईजी राम बदन सिंह को आगरा का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। मुरादाबाद की 24वीं पीएसी वाहिनी के सेनानायक रमेश प्रसाद गुप्ता को उनके स्थान पर अमित कुमार द्वितीय को भेजा गया है, जिन्हें अब 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का नेतृत्व सौंपा गया है।
गौरतलब है कि बीते 8 मई को भी राज्य सरकार ने दो आईएएस और 18 पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। इनमें आईएएस अमित कुमार घोष को सचिवालय प्रशासन का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया, जबकि युवा अधिकारी दीक्षा जोशी को हरदोई से मेरठ स्थानांतरित किया गया।