गाजीपुर
गाजीपुर के खिलाड़ियों ने मेरठ में दिखाया दम, योगा टीम बनी उपविजेता

गाजीपुर। वाराणसी जोन की 30वीं भारोत्तोलन क्लस्टर (महिला/पुरुष) भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग एवं योगा प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 08 अप्रैल से 10 अप्रैल तक जनपद गाजीपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों ने 28 अप्रैल से 1 मई 2025 तक मेरठ में आयोजित जोनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वहीं योगा प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया, जिसमें गाजीपुर के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा ने इन खिलाड़ियों से भेंट की और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए पूरी टीम को आशीर्वचन प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए जिले का गौरव बनाए रखने की प्रेरणा दी।