वायरल
आईएएस कौशल राज शर्मा को दिल्ली बुलावा, PMO में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !
लखनऊ/नई दिल्ली । आईएएस कौशल राज शर्मा को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया गया है। अभी 14 दिन पहले ही उन्हें वाराणसी से लखनऊ ट्रांसफर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया था। लेकिन अब वे AGMUT कैडर में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं और सूत्रों की मानें तो उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अहम भूमिका मिल सकती है।
कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अफसर माना जाता है। वाराणसी के डीएम और फिर कमिश्नर रहते हुए उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सड़क चौड़ीकरण और कोरोना प्रबंधन जैसे बड़े कार्यों को बखूबी संभाला। इसी कारण उन्हें 2020 में फेम इंडिया की टॉप 50 आईएएस की सूची में भी जगह मिली थी।

उनका ट्रांसफर अचानक नहीं है। जब उन्हें योगी का सचिव बनाया गया, तभी से वे दिल्ली प्रतिनियुक्ति के लिए तैयार थे। यही वजह है कि लखनऊ में उन्हें कोई कार्यभार नहीं सौंपा गया। संभावना है कि PMO में यूपी से जुड़े मसलों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाए, क्योंकि वहां इस वक्त यूपी कैडर का कोई अफसर मौजूद नहीं है।
पहले भी ऐसे उदाहरण मिलते हैं वाराणसी के ही पूर्व कमिश्नर दीपक अग्रवाल को भी दिल्ली बुलाया गया था। अब कौशल राज के लिए भी वैसी ही भूमिका तैयार दिख रही है।
