चन्दौली
चंदौली को मिली बड़ी सौगात, ‘सैम हॉस्पिटल’ में इंदिरा आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ

चंदौली। पूर्वांचल के अति पिछड़े जिलों में शुमार चंदौली अब आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक नई क्रांति का साक्षी बना है। रविवार को मुख्यालय के वार्ड नं. 14 गांधी नगर स्थित ‘सैम हॉस्पिटल’ में इंदिरा आईवीएफ सेंटर का भव्य शुभारंभ भदोही के सांसद डॉ. विनोद बिंद द्वारा किया गया। यह केंद्र जनपद चंदौली का पहला इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) सेंटर है, जो निःसंतान दंपतियों के लिए संतान सुख का द्वार खोलने वाला है।
निःसंतानता अब अभिशाप नहीं
उद्घाटन अवसर पर सांसद डॉ. बिंद ने कहा कि चंदौली जैसे जिले में आईवीएफ सेंटर का खुलना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह न सिर्फ जनपदवासियों के लिए, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती जिलों के हजारों निःसंतान दंपतियों के लिए आशा की नई किरण है। उन्होंने कहा, “हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का अधिकार है। यह केंद्र उसी दिशा में एक मजबूत और मानवीय पहल है।”
कम लागत में विश्वस्तरीय इलाज
सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. एसजी इमाम ने बताया कि इंदिरा आईवीएफ सेंटर में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा और यह देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की तुलना में काफी कम लागत में इलाज उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती कुछ महीनों तक मरीजों को विशेष छूट योजना के तहत इलाज की सुविधा दी जाएगी। “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी दंपती सिर्फ आर्थिक तंगी के कारण संतान सुख से वंचित न रहे,” उन्होंने कहा।
आईवीएफ से लेकर एग फ्रीजिंग तक की सुविधा
आईवीएफ सेंटर की प्रमुख महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अज्मे ज़हरा ने बताया कि यह केंद्र पूरी तरह से आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है और यहां आईवीएफ के अलावा आईयूआई, आईसीएसआई, एग फ्रीजिंग जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि मरीजों को पूर्ण गोपनीयता, वैज्ञानिक परामर्श और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल मिलेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा विशेष लाभ
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और महिला समूहों ने भी इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे खासकर ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर तबके की महिलाएं लाभान्वित होंगी। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि पहले निःसंतान दंपतियों को इलाज के लिए वाराणसी, लखनऊ या दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा उनके अपने जिले में ही उपलब्ध हो गई है।
उद्घाटन समारोह में जुटी नामचीन हस्तियां
इस अवसर पर एम्स दिल्ली, मेदांता लखनऊ और इंदिरा आईवीएफ वाराणसी के विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, अधिवक्ता और समाजसेवी भी मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में डॉ. मधु जैन, डॉ. किरण कौशिक, डॉ. योगेश गौर, डॉ. धीरज, सुबोध कुमार, एडीजे विकास वर्मा, डॉ. रमाशंकर सिंह, शंकर सिंह, आनंद तिवारी, संजय यादव, वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह, एडवोकेट शकील इमाम सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।