Connect with us

वाराणसी

जेएचवी से वरुणा पुल तक बनेगा फुटपाथ और सिटिंग जोन, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

Published

on

वाराणसी शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत तेजी से सुंदरीकरण कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जेएचवी मॉल से वरुणा पुल तक करीब 500 मीटर क्षेत्र को पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक बनाया जाएगा। इस मार्ग पर आकर्षक लाइटिंग, चौड़ा फुटपाथ, पार्किंग व्यवस्था, बैठने के लिए विशेष सिटिंग एरिया और इनफॉर्मेशन साइनेज लगाए जाएंगे।

यह पहल न सिर्फ शहर की सुंदरता को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सैर-सपाटे के लिए एक बेहतरीन स्थान भी प्रदान करेगी। बच्चों के खेलने और घूमने की गतिविधियाँ यहां और अधिक बढ़ेंगी, जिससे परिवारिक पर्यटन को बल मिलेगा।

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) इस परियोजना को क्षेत्र के होटलों के सहयोग से साकार करेगा। होटल प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि पूरे क्षेत्र का समेकित और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa