Connect with us

वाराणसी

सकुशल चुनाव के लिए सम्पन्न करने के लिए पुलिस एवं पैरामिलिट्री की फोर्स ने गाँव में किया फ्लैग मार्च

Published

on

वाराणसी।  आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में शनिवार  को थानाध्यक्ष चोलापुर के नेतृत्व में थाना स्थानीय की समस्त पुलिस टीम एवं  पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना चोलापुर क्षेत्र के ग्राम चोलापुर, धरसौना, खनवान, लश्करपुर, गोसाइपुर, पटखौली, देईपुर, हाजीपुर, वेला, अजगरा, पराना पट्टी नियार, रौनाखुर्द, रौनाकला, मोहाव, गोला में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही किया गया । फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में  कोविड-19  गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa