मिर्ज़ापुर
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

मिर्जापुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) के तहत जागरूकता अभियान के रूप में नगर के सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब प्रेक्षा गृह सभागार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय आर्या उपस्थित रहे। उन्होंने सफाई नायकों एवं नगर निगम कर्मचारियों के साथ शिविर में सहभागिता की और उन्हें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी विधिक जानकारी एवं साक्षरता प्रदान की।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि नगर के प्रत्येक वार्ड से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र करने की प्रक्रिया अपनाई जाए, जिससे प्रभावी अपशिष्ट निस्तारण सुनिश्चित हो सके। साथ ही, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभासद नीरज गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कृष्ण कुमार, डीपीएम संजय सिंह, सूर्य कुमार यादव, सीएसआई मनोज सेठ, स्वच्छ भारत मिशन की टीम, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।