मिर्ज़ापुर
दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

मिर्जापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए रविवार को थाना अहरौरा पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर अहरौरा पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया और दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखरा मोड़ हाईवे के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों में वीरेन्द्र शुक्ला और विनय शुक्ला शामिल हैं, जिन्होंने उड़ीसा से गांजा लाकर गाजियाबाद में सप्लाई करने का आरोप स्वीकार किया। तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी वाहन (संख्या: UP 80 BN 9988) को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना अहरौरा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
वीरेन्द्र शुक्ला का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है, जिसमें हथियार तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों के मामले शामिल हैं।