Connect with us

वाराणसी

उमाप्रेम नेत्रालय को NABH की पूर्ण मान्यता

Published

on

सेवा और सुरक्षा के मानकों पर खरा उतरा उमाप्रेम नेत्रालय

वाराणसी। पूर्वांचल के प्रमुख नेत्र चिकित्सा संस्थानों में शुमार उमाप्रेम नेत्रालय ने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल को हाल ही में NABH (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) द्वारा पूर्ण मान्यता प्रदान की गई है। यह प्रमाणपत्र अस्पताल की उत्कृष्ट सेवाओं, मरीजों की सुरक्षा और संस्थागत प्रक्रिया में पारदर्शिता का सशक्त प्रमाण है।

NABH भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक स्वायत्त संस्था है, जो देशभर के अस्पतालों को उनके सेवा स्तर के आधार पर मान्यता प्रदान करती है। उमाप्रेम नेत्रालय ने इसके करीब 170 गुणवत्ता मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

नेत्रालय के निदेशक डॉ. अरुण कुमार गुप्ता (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि, “इससे पहले भी अस्पताल को ISO सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा भी यहां उपलब्ध है।”

Advertisement

निदेशिका शालिनी गुप्ता ने कहा, “यह मान्यता अस्पताल की सेवा-प्रतिबद्धता और गुणवत्ता में निरंतर सुधार के प्रयासों का परिणाम है। इससे पूर्वांचल सहित देश के अन्य हिस्सों से आने वाले मरीजों को उच्चस्तरीय, सुरक्षित एवं भरोसेमंद नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होती रहेंगी।”

इस मान्यता के साथ उमाप्रेम नेत्रालय अब पूर्वांचल के उन चुनिंदा नेत्र संस्थानों में शामिल हो गया है जिन्हें NABH जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा स्वीकृति प्राप्त है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa