बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ में घिर गये सैकड़ों नक्सली, पांच ढेर

5 हजार से अधिक जवानों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 300 नक्सलियों को घेरा
बस्तर (छत्तीसगढ़)। देश के सबसे बड़े नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू की है। लगभग 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों ने यहां 300 से अधिक नक्सलियों को घेर लिया है। गुरुवार सुबह से जारी इस मुठभेड़ में अब तक आधा दर्जन से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं और यह संख्या आगे और बढ़ने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बीजापुर जिले के पास चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने सोमवार से ही अभियान की शुरुआत कर दी थी। तेलंगाना पुलिस भी इस ऑपरेशन में सहयोग कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह क्षेत्र माओवादियों की बटालियन नंबर एक का गढ़ माना जाता है। ऑपरेशन की योजना माओवादी संगठन के वरिष्ठ कैडरों और तेलंगाना राज्य समिति के ठिकानों पर मिले खुफिया इनपुट के आधार पर बनाई गई थी। घने जंगल और पहाड़ी इलाकों से घिरे इस क्षेत्र में कार्रवाई कई दिनों तक जारी रह सकती है।