बड़ी खबरें
बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, हथियारों का जखीरा बरामद
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद घाटी एक बार फिर दहशत के साए में है। इसी बीच बुधवार को बारामूला जिले में 2-3 आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें जम्मू के विभिन्न होटलों और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य साजो-सामान बरामद किए हैं।

सेना का ऑपरेशन फिलहाल जारी है। घाटी में छिपे हुए अन्य आतंकियों की तलाश में कई जगहों पर छानबीन की जा रही है। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले में विदेशी नागरिकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन The Resistance Front ने ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। हमले के बाद पूरे कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।