वाराणसी
रिंग रोड फेज-3 में देरी पर भड़के सांसद वीरेंद्र सिंह, धरने की दी चेतावनी

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन रिंग रोड फेज़-3 के अंतर्गत गंगा नदी पर बन रहे पुल और सड़क मार्ग का गहन स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि मई के पहले सप्ताह तक चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग नहीं खोला गया, तो वे खुद धरने पर बैठेंगे। निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसे जनता के साथ वादाखिलाफी बताया।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बार-बार की गई घोषणाएं विफल साबित हो रही हैं और अब समय आ गया है कि जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने चेताया कि यदि इस बार भी परियोजना अधूरी रही, तो पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक से मुलाकात कर सांसद ने कार्य में तेजी लाने की मांग की। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को वह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की जमीनी स्थिति से अवगत कराएंगे और ठेकेदार की लापरवाही के बारे में शिकायत करेंगे। सांसद ने कहा कि किसी भी बाधा को दूर करने के लिए वे हर जरूरी कदम उठाएंगे, लेकिन निर्माण कार्य अब हर हाल में समय पर पूरा होना चाहिए।
गंगा नदी पर बन रहे पुल के संबंध में अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मई के पहले सप्ताह तक मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही सांसद ने भारत माला परियोजना के तहत जीरो पॉइंट से शुरू हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया। इस कार्य की प्रगति को लेकर उन्होंने संतोष जताया और अधिकारियों को इसे और अधिक गति देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में सांसद के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, मीडिया प्रभारी संतोष यादव सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।