Connect with us

वाराणसी

बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर विहिप का प्रदर्शन कल

Published

on

हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जिला मुख्यालय पर सौंपा जायेगा ज्ञापन

वाराणसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, संदेशखली समेत कई जिलों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल शनिवार को वाराणसी में धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन दोपहर 2:30 बजे से जिला मुख्यालय पर किया जाएगा, जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। ज्ञापन में बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जाएगी।

काशी महानगर विहिप के अध्यक्ष राजेश मिश्रा और मंत्री धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शन से पहले सभी कार्यकर्ता शास्त्री घाट (कचहरी) पर एकत्र होंगे और वहां से जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय तक कूच करेंगे।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में हिंदुओं पर हिंसक हमले हो रहे हैं। रोहिंग्या और घुसपैठियों द्वारा न सिर्फ हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है, बल्कि मंदिरों पर भी हमले किए जा रहे हैं। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति को जल्द नहीं संभाला गया, तो बंगाल भी कश्मीर की राह पर जा सकता है।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत हिंदुओं के पुरुषों की हत्या और महिलाओं-बच्चों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिससे हिंदू समुदाय को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, तुष्टीकरण की राजनीति के चलते अन्य राजनीतिक दलों और बंगाल सरकार ने चुप्पी साध रखी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa