कोरोना
कोविड का लक्षण मिलने पर यहां करे सम्पर्क, 1 से 9 जनवरी तक ये रहा ग्राफ-
वाराणसी : ताजा स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। स्पा, जिम, पर्यटक स्थल और म्यूजियम बंद करने के आदेश हैं। जानें वाराणसी में क्या-क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा। कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ-साथ वाराणसी में पांबदियां भी बढ़ने लगी हैं। जिले के सार्वजनिक स्थलों और गंगा घाटों पर शाम 4 बजे के बाद जाने और बैठने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही कक्षा 10 तक के बच्चों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को आपात स्थिति के बिना बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश आगामी 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इसके तहत रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10.00 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। कक्षा 10 तक के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिले भर के सभी स्पा, जिम, वाटर पार्क, पर्यटन स्थल, आर्कियोलॉजिकल स्थल, म्यूजियम, स्वीमिंग पुल को बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। ऑटो और ई-रिक्शा में चार सवारियों से ज्यादा सवारी नहीं बैठाया जाएगा। इसका सख्ती से पालन थाना स्तर से एवं यातायात पुलिस के द्वारा कराया जाएगा।
लक्षण मिलने पर दें सूचना-
जिले के होटल एवं लॉज प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वह कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करेंगे। उनके होटल व लॉज में ठहरे किसी भी अतिथि में कोविड के लक्षण हैं तो इसकी सूचना निकट के अस्पताल अथवा काशी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में संचालित लैंड लाइन नंबर (0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944, 0542-2720005) तथा हेल्प लाइन नंबर-1077 पर तत्काल सूचना दें।
मिले 1674 मरीज, 296 स्वस्थ
कोरोना की तीसरी लहर में एक दिसंबर से नौ जनवरी तक अब तक 1674 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक दिसंबर से ही तीसरी लहर आ गई है। ऐसे में एक दिसंबर से नौ जनवरी तक मिले कुल 1674 मरीजों में 296 के होमआईसोलेशन में स्वस्थ घोषित होने के बाद अब 1378 एक्टिव मरीज हैं।
1 से 9 जनवरी तक ग्राफ-
09 जनवरी 375 मरीज
08 जनवरी 390 मरीज
07 जनवरी 210 मरीज
06 जनवरी 174 मरीज
05 जनवरी 120 मरीज
04 जनवरी 45 मरीज
03 जनवरी 28 मरीज
02 जनवरी 14 मरीज
01 जनवरी 21 मरीज