मऊ
सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल

मधुबन (मऊ)। स्थानीय कस्बे के शहीद स्मारक के पास गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे एक महिला सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए फतहपुर मंडाव सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हृदयपट्टी गांव निवासी 42 वर्षीय रंजना गुप्ता, मधुबन बाजार में आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए आई थीं। सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। लोगों की मदद से बाइक सवार ही उन्हें अचेतावस्था में इलाज के लिए लेकर गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।
Continue Reading