मऊ
राज इंटर कॉलेज बकवल में सीपीआर का प्रशिक्षण

मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ एवं सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह ने गुरुवार को राज इंटर कॉलेज बकवल में विद्यार्थियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में यदि समय रहते सीपीआर दिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि घटना के तीन मिनट के अंदर मरीज की नब्ज की जांच कर, तुरंत सीपीआर देना जरूरी होता है।प्रशिक्षण के दौरान डॉ. सुजीत सिंह ने बताया कि सीपीआर प्रक्रिया को एक मिनट में सौ से अधिक बार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, मरीज की नाक को बंद करके मुंह से हवा देना आवश्यक होता है।
इस अवसर पर उन्होंने डेमो के माध्यम से त्वरित जीवन रक्षा के विविध उपायों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को अभ्यास भी कराया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जीवन रक्षा के इस महत्वपूर्ण कौशल को बारीकी से सीखा।