वाराणसी
कैंट स्टेशन पर टली अनहोनी, आरपीएफ जवान बबीता शर्मा ने बचायी मां-बेटी की जान

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात को एक बड़ा हादसा टल गया जब चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक महिला का पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के पायदान के बीच फंस गया। यह घटना कोटा-पटना एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर हुई।
लोहटिया निवासी ओमप्रकाश अपनी पत्नी राजकुमारी और बेटी बॉबी के साथ चंदौली में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ट्रेन के रवाना होते ही राजकुमारी जैसे ही चढ़ने लगीं, उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलकर पायदान में फंस गया। उन्हें बचाने की कोशिश में बेटी बॉबी भी प्लेटफॉर्म के किनारे आ गई।
इसी दौरान वहां मौजूद आरपीएफ की महिला कांस्टेबल बबीता शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए न केवल राजकुमारी को खींचकर सुरक्षित किया बल्कि उनकी बेटी को भी प्लेटफॉर्म से दूर हटाया। इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए परिवार ने महिला कांस्टेबल का आभार व्यक्त किया। इस घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
यात्रियों के लिए जरूरी सावधानी:
ट्रेन में सफर के दौरान सुरक्षा बेहद जरूरी है। चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। ट्रेन के स्टेशन पर पूरी तरह रुकने के बाद ही सवार हों। निर्धारित समय से पहले स्टेशन पहुंचे और कोच में समय रहते चढ़ जाएं। यात्रा के दौरान मोबाइल का प्रयोग सावधानी से करें और पायदान पर खड़े होकर यात्रा करने से बचें।