Connect with us

वाराणसी

मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को एसओजी ने दबोचा

Published

on

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी विनोद लाकड़ा को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। वह मासूम बच्ची के पिता का दोस्त है। आरोपी को एसओजी की टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार, वारदात के बाद वह झारखंड की ओर भाग गया था और तब से पुलिस के डर से अलग-अलग ठिकानों पर छिप रहा था। पुलिस ने उसकी पत्नी सहित अन्य परिजनों से पूछताछ के बाद संभावित लोकेशन खंगाली और दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। लालपुर थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है। गुरुवार को उसका मेडिकल कराने के बाद जेल भेजा जाएगा। बता दें कि आरोपी की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित हुई थी।


कब और कैसे हुई थी घटना ?
वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक क्रिश्चियन परिवार रहता है। मासूम बच्ची के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीएलडब्ल्यू क्षेत्र का रहने वाला विनोद (40), जो सेंट जॉन्स मड़ौली में माली के पद पर कार्यरत है, उनका परिचित था और अक्सर उनके घर आता-जाता था। बच्ची उसे ‘बड़े पापा’ कहकर पुकारती थी।

Advertisement

पीड़ित बच्ची के पिता के अनुसार, 12 अप्रैल की शाम को जब वह और उनकी पत्नी कब्रिस्तान में साफ-सफाई का काम कर रहे थे, तब विनोद उनके घर आया। उस समय उनकी बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि विनोद ने बच्ची को बहका -फुसलाकर कब्रिस्तान में बने एक कमरे में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता ने बताया कि वारदात के समय आरोपी ने बच्ची का मुंह दबा दिया था, जिससे उसकी चीखें बाहर नहीं जा सकीं।

जब माता-पिता कब्रिस्तान से लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को बदहवास हालत में पाया। वह केवल रो रही थी और कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थी। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पिता ने आरोप लगाया कि बच्ची के बदहवास होने के बाद विनोद मौके से फरार हो गया।

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कब्रिस्तान में यह घिनौनी वारदात हुई, वहीं पर विनोद के माता-पिता भी काम करते हैं, लेकिन उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी। बच्ची के पिता ने बताया कि जब वह कब्रिस्तान से लगभग 20 मीटर दूर स्थित अपने घर पहुंचे तो उनकी बेटी गायब थी।

इस बीच, बच्ची की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को विनोद के साथ बाहर खेलते हुए देखा था। जब वह कुछ देर बाद बाहर निकलीं तो दोनों ही वहां नहीं थे। उन्होंने विनोद को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। परेशान होकर वह अपनी बेटी को ढूंढने लगीं। तभी घर के बाहर बंधा उनका पालतू कुत्ता अचानक जोर-जोर से भौंकने लगा और अपनी जंजीर तोड़ने की कोशिश करने लगा।

Advertisement

मां ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि कुत्ता भूखा है, इसलिए उन्होंने उसे दूध-रोटी दी और उसकी जंजीर खोल दी। जंजीर खुलते ही कुत्ता तेजी से कब्रिस्तान की ओर भागा और एक कोने पर पहुंचकर जोर-जोर से भौंकने लगा। लगभग 10 मिनट बाद वह वापस आया और अपनी मालकिन को खींचकर उसी दिशा में ले जाने लगा। जब बच्ची की मां वहां पहुंचीं तो उन्होंने अपनी बेटी को बदहवास हालत में पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत बच्ची को गोद में उठाया और घर ले आईं। बच्ची उनसे लिपटकर रोने लगी और कहा, “बड़े पापा बहुत बैड हैं।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page