वाराणसी
नेशनल बीच ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में किशन यादव ने जीता कांस्य पदक

वाराणसी। हिमाचल प्रदेश की वादियों में दांव-पेच की भयंकर टक्कर के बीच बरेका के पहलवान किशन यादव ने अपनी कुशलता और ताकत का लोहा मनवाते हुए नेशनल बीच ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर न केवल अपने संस्थान, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
यह प्रतियोगिता भारतीय कुश्ती संघ द्वारा 12 से 14 अप्रैल तक शिमला में आयोजित की गई थी। 130 किग्रा वरिष्ठ वर्ग में भाग लेते हुए किशन यादव ने कठिन मुकाबलों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
गौरतलब है कि, किशन यादव बरेका में फिटर पद पर कार्यरत हैं, लेकिन उनकी पहचान महज एक कर्मचारी की नहीं बल्कि कुश्ती जगत के एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के रूप में है। इससे पूर्व भी उन्होंने सीनियर स्टेट झारखंड, सीनियर स्टेट उत्तर प्रदेश, अंतररेलवे कुश्ती प्रतियोगिता, और नेशनल गेम्स (इंडिया ओलंपिक) गुजरात सहित कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम किए हैं।
उनकी उपलब्धियों की सूची में उत्तर प्रदेश केसरी (2017 एवं 2018) का खिताब, तथा वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब (WPWH) में 100 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक शामिल है।
किशन यादव की इस नवीनतम सफलता पर बरेका में हर्ष की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ी वर्ग एवं खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है और बरेका ने एक बार फिर यह साबित किया है कि यहाँ न केवल उत्कृष्ट कर्मचारी बल्कि देश के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ी भी कार्यरत हैं।
बरेका प्रबंधन ने भी किशन यादव की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।