मिर्ज़ापुर
“हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, डरने वाले नहीं” : राजन पाठक

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, ईडी कार्रवाई के खिलाफ हल्ला बोल
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय मिर्जापुर पर धरना प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित रूप से अवैधानिक तरीके से सीज किए जाने और कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ था।
प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि राहुल गांधी देश के नौजवानों, किसानों, मजदूरों, दलितों और महिलाओं की चिंता करने वाले नेता हैं। उन्होंने देश के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है, जिससे केंद्र की मोदी सरकार घबराई हुई है और जवाब देने से बच रही है। ईडी का इस्तेमाल कर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इस जाल को तोड़ने का काम करेंगे और जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवती प्रसाद चौधरी ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि यह बदले की कार्रवाई भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ पूरा संगठन मजबूती से खड़ा है।
राजन पाठक, अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर ने कहा कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, डरने वाले नहीं। आजादी दिलाने वाली पार्टी के कार्यकर्ता आज भी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ने को तैयार हैं।
इस प्रदर्शन में जिले के तमाम कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने सरकार की तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।