Connect with us

गाजीपुर

उचौरी हत्याकांड : 50 हजार का इनामी अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर । जनपद के थाना खानपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डबल मर्डर केस में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी शाहिल उर्फ बिल्लू को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बुधवार को तब हुई जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी और मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम उचौरी में हाथ-पैर बंधा पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे सीएचसी खानपुर में प्राथमिक उपचार दिलाया और स्वाट टीम को भी सूचित किया।

पूछताछ में आरोपी ने कत्ल में प्रयुक्त हथियार की जानकारी दी जिसे सैदपुर क्षेत्र में छिपाया गया था। पुलिस जब अभियुक्त के साथ बरामदगी हेतु मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने अचानक पुलिस टीम पर उसी हथियार से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त शाहिल उर्फ बिल्लू, ग्राम उचौरी थाना खानपुर का निवासी है, जो 21 मार्च 2025 को चिलौना कला निवासी अमन चौहान और अनुराग सिंह की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7.62 MM की एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त पर पहले से ही थाना खानपुर में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa