मिर्ज़ापुर
गैस सिलेंडर फटने से मजदूर की मौत, दो झुलसे

मड़िहान/चुनार (मीरजापुर)। कोतवाली क्षेत्र के मड़फा गांव में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। गैस सिलेंडर विस्फोट की चपेट में आने से सराय सेमर (पड़री थाना क्षेत्र) निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र जितू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मड़फा निवासी चौथी पाल और पड़री थाना क्षेत्र के शिव आधार पाल गंभीर रूप से झुलस गए।
दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजा गया है।घटना के संबंध में कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि गांव में एक सबमर्सिबल पंप लगाने का कार्य चल रहा था। पाइप डालने के लिए मजदूर मोबिल ऑयल गर्म कर रहे थे, तभी एक चिंगारी उड़कर पास के फूस के छप्पर पर जा गिरी, जिससे आग लग गई।
लोग आग बुझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि छप्पर में रखा गैस सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि ओमप्रकाश की मौके पर ही जान चली गई, जबकि अन्य दो लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और चुनार कोतवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।