गाजीपुर
चोरों ने चटकाये दो दुकानों के ताले, हजारों का माल पार

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमानियां स्टेशन बाजार एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। देर रात राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित दो दुकानों में चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चोरों ने किराना व्यवसायी रमाशंकर जायसवाल, पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद, के गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 35 हजार रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में 15 लीटर रिफाइंड तेल, डालडा घी, सरसों का तेल और पत्तल शामिल हैं। रमाशंकर ने बताया कि वह रोज की तरह सोमवार शाम को गोदाम बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह पहुंचे तो ताला टूटा मिला।

इसी के ठीक बगल में स्थित मोटरसाइकिल मिस्त्री मुमताज की दुकान का भी ताला टूटा मिला, हालांकि उनकी दुकान से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे व्यापारी और आम नागरिक डरे हुए हैं। पुलिस से लगातार गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है ताकि चोरों पर लगाम लगाई जा सके और लोगों को राहत मिल सके।