Connect with us

गाजीपुर

सर्वेश दुबे की कामयाबी से गाजीपुर गौरवान्वित

Published

on

गाजीपुर। जनपद के लिए एक और गौरवशाली क्षण सामने आया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता अंबिका दुबे के सुपुत्र इंजीनियर सर्वेश कुमार दुबे ने देश के सर्वोच्च प्रबंधन संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से MBA की डिग्री प्राप्त कर जिले, परिवार और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सर्वेश दुबे ने वर्ष 2010 में बीटेक (ECE ब्रांच) की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने टाटा कम्युनिकेशंस, एयरटेल जैसी देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य किया और अपनी दक्षता व मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। वर्तमान में वे संयुक्त राज्य अमेरिका की एक नामचीन IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।

करियर के इस मुकाम पर पहुंचने के बावजूद सर्वेश ने शिक्षा के प्रति अपनी लगन को नहीं छोड़ा। उन्होंने IIM अहमदाबाद की प्रतिष्ठित एवं अत्यंत कठिन प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रवेश पाया। दो वर्षों की कड़ी मेहनत और लगन के बाद, उन्होंने 13 अप्रैल 2025 को आयोजित दीक्षांत समारोह में MBA (प्रबंधन) की डिग्री प्राप्त की।

Advertisement

इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और गाजीपुर जिलेवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। श्री अंबिका दुबे ने बेटे की इस उपलब्धि पर भावुक होते हुए कहा, “बेटे ने परिवार ही नहीं, पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उसकी मेहनत और लगन हर युवा के लिए प्रेरणा है।”

गाजीपुर की धरती एक बार फिर साबित कर रही है कि यहां की प्रतिभाएं न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी छाप छोड़ रही हैं। सर्वेश दुबे की इस सफलता ने युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया है कि निरंतर प्रयास और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa