Connect with us

गाजीपुर

मुस्तफाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी डॉ. अंबेडकर जयंती

Published

on

शादियाबाद (गाजीपुर)। जिले के जखनिया विकास खंड के अंतर्गत ग्रामसभा मुस्तफाबाद में भारत रत्न, संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम, गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह भव्य आयोजन “एकता बाल समिति मुस्तफाबाद” के दिशा-निर्देश में स्थानीय अंबेडकर पार्क में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और वहां बैठने, जलपान एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी। स्थानीय ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।

समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ ग्रामीणों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने संविधान में प्रदत्त नागरिक अधिकारों, सामाजिक न्याय तथा शिक्षा के महत्व पर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

Advertisement

अपने उद्बोधन में प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने अपने पूरे जीवन को सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, समानता, शिक्षा और न्याय के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का चिंतन आज भी प्रासंगिक है और सामाजिक समरसता की नींव है।

कार्यक्रम का समापन केक काटकर एवं सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र यादव, सुनील यादव, साधु यादव, अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, हरेंद्र प्रधान समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

समारोह ने यह संदेश दिया कि डॉ. अंबेडकर के विचार न केवल इतिहास का हिस्सा हैं, बल्कि आज भी समाज को दिशा देने में सक्षम हैं। ग्रामसभा मुस्तफाबाद में यह आयोजन सामाजिक एकता, जागरूकता और सम्मान की मिसाल बन गया।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa