Connect with us

गाजीपुर

ओडासन में धूमधाम से मनी बाबा साहब की जयंती, बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरित

Published

on

गाजीपुर। जखनियां के ओडासन ग्राम सभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास और प्रेरणा से भरपूर वातावरण में मनाई गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के बीच शैक्षिक सामग्री के वितरण से हुई, जिसमें कलम, पेंसिल, रबर, रूलर और कॉपियां शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया और मिठाइयाँ बाँटी गईं, जिससे पूरे माहौल में उत्सव की भावना देखने को मिली।

ग्राम के सम्मानित जनों को अभय कुमार ने अपने आवास पर आमंत्रित किया, जहाँ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शिक्षक देवी लाल राजभर और अंकित मौर्य ने बच्चों के बीच एक विचारोत्तेजक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में बाबा साहेब के विचारों, उनके संघर्ष और समाज के प्रति उनके योगदान पर गहन चर्चा की गई।

प्रधान प्रतिनिधि अभय कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि उन्हें यह प्रेरणा उनके पिता श्रीराम जन्म राम से मिली है, जिन्होंने शिक्षा, संगठन और संघर्ष के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाया। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित रह गई है, जबकि असली ज़रूरत उनके विचारों को समझने और अपनाने की है।

रामचंद्र राम ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यदि हम डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। ग्रामीण जनों और बुजुर्गों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में जागरूकता बढ़ेगी और समाज में एक नई दिशा की शुरुआत होगी।

Advertisement

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई की सामग्री प्रदान की गई, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह और प्रसन्नता देखी गई। आयोजन को सफल बनाने में विनोद राम, फूलमान गोंड, सुदामा राम, विक्रम राम, दिलीप कुमार, सौरभ कुमार, उपेंद्र कुमार और मनोज राम की अहम भूमिका रही।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa