Connect with us

अपराध

फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला दस हजार का इनामिया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी । अवेशम इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी बनाकर 5 वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी से लोगों का पैसा जमा कराने वाला 10 हजार का इनामिया कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ केके वर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । नवागत एसीपी कैंट लाखन सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम को करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता मिली है ।

 पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आदित्य लाँगहे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त कृष्ण कुमार वर्मा ग्राम भिठारी थाना लोहता का रहने वाला है । कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ केके वर्मा तथा अन्य ने मिलकर अवेशम इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी बनाकर गरीब जनता से धन 5 वर्ष में दोगुना करने का लालच देकर कलेक्टिव स्कीम के तहत करीब 100 करोड़ रुपए जमा कराए तथा जनता को विश्वास कराने के लिए कंपनी में ही फर्जी बांड तैयार कर दिए, जो बैंकों की तरह ही दिखता था और बैंकों से रुपया निकालकर कंपनी बंद करके भाग गए । जनता के पैसों से तमाम जमीन खरीदी जिसमें 8.50 करोड़ की जमीन कुर्क की जा चुकी है तथा बैंकों से 27 करोड़ जमा था उसे भी निकाल कर दिल्ली व गुजरात में महंगे फ्लैट खरीदे । इसके अलावा भी प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, छपरा, गाजीपुर, मिर्जापुर, वाराणसी में जमीन खरीदे हैं । इनके विरुद्ध जनपद वाराणसी व सोनभद्र के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर कुल 10 मुकदमे पंजीकृत है । जिसमें 5 मुकदमा थाना कैंट, दो मुकदमा थाना शिवपुर, दो मुकदमा थाना सिगरा तथा एक मुकदमा दुद्धी सोनभद्र में है । पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसीपी लाखन सिंह यादव के अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अजय कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष मंडुआडीह राजीव सिंह, प्रवीण सचान उपनिरीक्षक थाना कैंट, विवेक सिंह उपनिरीक्षक थाना शिवपुर तथा मुख्य आरक्षी जयप्रकाश सिंह शामिल रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page