गाजीपुर
रसड़ा से भागे प्रेमी जोड़े गाजीपुर जीआरपी के चढ़े हत्थे

गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे पुलिस (GRP) ने बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र से भागे एक किशोर प्रेमी जोड़े को प्लेटफॉर्म नंबर-1 से पकड़ा। रेलवे पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान हेड कांस्टेबल चंदन यादव और महिला आरक्षी सुमित्रा पटेल ने दोनों से पूछताछ की। लड़की ने अपना नाम खुशी (बदला हुआ नाम) और लड़के ने विशेष प्रजापति (बदला हुआ नाम) बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे घर से भागकर आए हैं।
जांच में पता चला कि रसड़ा थाने में इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है। GRP ने तुरंत रसड़ा थाने को सूचित किया, जिसके बाद चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव और महिला आरक्षी एकता पाल गाजीपुर पहुंचे और दोनों को अपने साथ ले गए। रसड़ा पुलिस ने गाजीपुर सिटी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की।
Continue Reading