चन्दौली
डीडीयू मंडल में चला सघन टिकट जांच अभियान, 1714 यात्रियों से वसूले गए 8.73 लाख रुपये

डीडीयू नगर (चंदौली)। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल में शुक्रवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ और जपला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक यात्रियों की गहन जांच की गई।
यह अभियान बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया खंड की ट्रेनों को केंद्र में रखकर चलाया गया। इस दौरान मेल/एक्सप्रेस, प्रीमियम और पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के टिकटों की जांच की गई।
अभियान के दौरान 1714 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 8 लाख 73 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जांच कार्य में मंडल के सभी स्क्वाड, स्टैटिक एवं स्लीपर टिकट जांच कर्मियों के साथ वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक और वाणिज्य अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें ताकि इस प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।