चन्दौली
कर्ज चुकाने के बाद भी परेशान महिला ने लगायी न्याय की गुहार

चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र की एक महिला गीता देवी ने कर्ज चुकाने के बाद भी लगातार हो रही मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एएसपी अनंत चंद्रशेखर से न्याय की गुहार लगाई है। काली मुहाल निवासी गीता देवी ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले अपनी बहू के इलाज के लिए मुस्लिम महाल निवासी अनिल कुमार से साढ़े तीन लाख रुपये उधार लिए थे। समय-समय पर भुगतान करते हुए उन्होंने अब तक 3.80 लाख रुपये चुका दिए।
पांच महीने पूर्व अनिल कुमार की मृत्यु के बाद उनके मित्र चंचल चौहान ने पहले तो जबरन 80 हजार रुपये वसूल लिए और अब पांच लाख रुपये की नई मांग कर रहा है। गीता देवी का आरोप है कि चंचल चौहान उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे वह भयभीत और मानसिक रूप से परेशान हैं।
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि महिला को डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।