Connect with us

मऊ

बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, वृद्ध की मौके पर मौत

Published

on

मधुबन (मऊ)। मधुबन-बेल्थरारोड मार्ग पर खीरीकोठा बिजलीहवा बाबा स्थान के पास मंगलवार दोपहर एक बाइक हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही गंभीर चोट लग गई।

राहगीरों ने तुरंत बचाव करते हुए घायल को सीएचसी फतहपुर मंडाव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान सुआह गांव निवासी 65 वर्षीय बकरू नट के रूप में हुई है, जो दवा लेने इंदारा गए थे और लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव में शोक का माहौल है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa