Connect with us

वाराणसी

प्रमोद निगम हत्याकांड में न्याय की पुकार, वेंडर्स ने ईश्वर से की सामूहिक प्रार्थना

Published

on

वाराणसी। बहुचर्चित प्रमोद निगम हत्याकांड के मामले में न्याय की उम्मीद लिए सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स ने ईश्वर से सामूहिक प्रार्थना की। यह मामला सत्र विचारण संख्या 176/2017 के तहत थाना सिगरा में पंजीकृत है, जिसकी सुनवाई एम.पी. एम.एल.ए. कोर्ट वाराणसी में हो रही है। कोर्ट ने 10 अप्रैल 2025 को निर्णय के लिए पत्रावली सुरक्षित रख ली है।

राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की मासिक बैठक में संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वेंडरों ने प्रमोद कुमार निगम के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सामूहिक प्रार्थना की। प्रमोद निगम संगठन के संस्थापक, सचिव और स्वच्छता शहीद के रूप में सम्मानित थे।

प्रार्थना में यह मांग उठाई गई कि मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात पेशेवर शूटर—नंदलाल राय और शेषनाथ शर्मा को कठोरतम सजा दी जाए ताकि समाज में न्याय की भावना बनी रहे। फैसले में अब सिर्फ 48 घंटे शेष हैं और पूरा जनमानस कोर्ट के निर्णय पर निगाहें टिकाए हुए है।

मुकदमे के वादी अभिषेक निगम ने सभी से ईश्वर पर भरोसा बनाए रखने और धैर्य रखने की अपील की। इस बैठक में हरिशंकर सिन्हा, सुभाष भारद्वाज, रामचंद्र प्रजापति, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मण राय, लल्लू राजभर, आदर्श तिवारी, कमलेश जायसवाल, गणेश यादव, मुन्ना शाह, विकास यादव, दीपक सोनकर, मनोज जायसवाल, प्रकाश सोनकर, अजीत मिश्रा, श्याम सोनकर, पार्वती, पूजा रामलख्यानी, अर्चना चंदवानी, सुमन जायसवाल समेत सैकड़ों पटरी व्यापारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa