Connect with us

वाराणसी

ईंट भट्टे पर कार्यरत श्रमिकों के 11 बच्चों का प्राथमिक विद्यालय टेकारी में हुआ नामांकन

Published

on

खण्ड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेन्द्र सरोज की पहल लाई रंग, शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ेंगे बच्चे

वाराणसी (चोलापुर)। समावेशी एवं सर्व सुलभ शिक्षा के संकल्प को साकार करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी चोलापुर श्री नागेन्द्र सरोज ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने चोलापुर क्षेत्र स्थित ईंट भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों के 11 बच्चों को प्राथमिक विद्यालय टेकारी में नामांकित कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है।

इस पहल के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं ईंट भट्टों पर पहुँचे और वहाँ कार्य कर रहे श्रमिकों से संवाद किया। बातचीत के दौरान उन्होंने श्रमिकों को बच्चों की शिक्षा के महत्व को समझाया और उन्हें विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया। इसके उपरांत श्रमिकों के 11 बच्चों को प्राथमिक विद्यालय टेकारी में विधिवत रूप से नामांकित किया गया।

विद्यालय में बच्चों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण तथा ए.आर.पी. (शैक्षिक संसाधन व्यक्ति) के सहयोग से बच्चों को शैक्षणिक सामग्री जैसे किताबें, कॉपियाँ, पेन-पेंसिल आदि प्रदान की गईं, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा प्रारंभ कर सकें।

Advertisement

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सरोज ने इस अवसर पर कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। ईंट भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चे भी समाज के भविष्य हैं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।”

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ गाँव के सम्मानित ग्रामवासी एवं ईंट भट्टों पर कार्यरत श्रमिक भी उपस्थित रहे। सभी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस मानवीय एवं दूरदर्शी पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa