Connect with us

चन्दौली

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on

चंदौली। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर झांसी, चंदौली में स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य के महत्व, बीमारियों के कारण, बचाव और सावधानियों पर आधारित भाषण, व्याख्यान और नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जेनेट जे ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्य फोकस यह है कि हर महिला को गर्भावस्था, प्रसव और प्रस्वोत्तर (पोस्टपार्टम) अवधि में समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सुरक्षित प्रसव विधियों और व्यापक देखभाल की आवश्यकता है।

कॉलेज के निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि “हर साल 7 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1950 में हुई थी, जबकि 1948 में इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की गई थी। इसका उद्देश्य है स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।”

छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक और व्याख्यान में स्वस्थ भोजन, व्यायाम, स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह ने स्वास्थ्य के महत्व को गहराई से समझा।

Advertisement

कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, रिंकू मौर्या, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, अर्चना राज, रीता पाल, प्रियंका दुबे, आकृति यादव, इंदू पाल, अभिषेक पांडे, आरती चौहान, मधु, जुली, आंचल, गजाला, शिवम मौर्या, प्रगति, अन्नू, विजयलक्ष्मी, खुशबू, प्रतीक्षा, शिवानी, शुभांगी, फूलगेन, आरती समेत कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “स्वस्थ जीवन ही सर्वोत्तम जीवन है” के संदेश के साथ हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa