गाजीपुर
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
गाजीपुर। सेवराई तहसील में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने जनता की समस्याएं सुनीं। दोनों अधिकारियों ने जनता की फरियादों को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक शिकायत का त्वरित और पारदर्शी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।

तहसील परिसर में आयोजित इस जन सुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में फरियादी पहुंचे थे। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं, जिनमें भूमि विवाद, खसरा-खतौनी त्रुटियाँ, नामांतरण तथा कब्जा दिलाने की मांग प्रमुख रही।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं, पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निडर होकर पुलिस से संपर्क करें।
इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों में राजस्व, आपूर्ति, कृषि, शिक्षा, विद्युत, समाज कल्याण आदि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों को दर्ज किया और उनके समाधान के लिए आश्वस्त किया।
