मिर्ज़ापुर
श्रद्धालुओं से संवाद कर जिलाधिकारी ने जानी व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत

मिर्जापुर। मां विन्ध्यवासिनी धाम में चल रहे नवरात्र मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं बेहतर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 03/04 अप्रैल की रात्रि तथा 04 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अष्टभुजा मंदिर, देवी मंदिर, काली मंदिर, कालीखोह, रेलवे स्टेशन, विन्ध्याचल मंदिर परिसर, कोतवाली गली, पक्का घाट, पुरानी वी.आई.पी. एवं न्यू वी.आई.पी. मार्गों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मेला में आए देश के कोने-कोने से दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्थाओं के प्रति उनकी राय ली और उनकी समस्याएं जानी।

श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर श्री गोवा लाल को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में और अधिक सतर्कता बरती जाए। साथ ही, उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल को यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं की कतारों वाले मार्गों पर जूट की मैटिंग बिछाई जाए, जिससे उन्हें फिसलन या धूप जैसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया।
निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी ने प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में एक महत्वपूर्ण बैठक कर प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों से उनके क्षेत्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल तथा नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय भी उपस्थित रहे।