वाराणसी
होली और ईद मिलन समारोह संपन्न, अपर पुलिस आयुक्त ने की जन सहयोग की सराहना

वाराणसी। सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था जन कल्याण परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को रामकटोरा, लहुराबीर स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के सभागार में होली एवं ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगा सहाय पाण्डेय ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में वाराणसी में होली व ईद जैसे पर्वों के दौरान नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा, “पुलिस प्रशासन सभी धर्मों के पर्वों को शांति व परंपरागत ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कृतसंकल्पित है। जन सहयोग से ही शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई तथा यातायात नियंत्रण संभव है। नागरिकों से अपील है कि प्रशासन को हरसंभव सहयोग दें।”
जन कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य सभी धर्मों एवं समुदायों के पर्वों को सौहार्द व भाईचारे के साथ सम्पन्न कराना है। उन्होंने प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का भी आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी के ख्यातिप्राप्त कवियों एवं शायरों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार तालियों की गूंज से बार-बार गूंजता रहा।
प्रमुख प्रस्तुतियाँ इस प्रकार रहीं:
गिरीश पाण्डेय ‘बनारसी’:
होली मिलिए प्रेम से, दिल से मिलिए ईद।
समझे सबको एक जो, उसे ख़ुदा दें दीद।।
सिद्धनाथ शर्मा ‘सिद्ध’:
ईद की मीठी सेवईयां कह रही हैं प्यार कर।
भूल सारी नफरतों को प्यार का इज़हार कर।।
भुलक्कड़ बनारसी:
ईद तुम रोज आया करो, खुल के खुशियाँ लुटाया करो।
शमीम ग़ाज़ीपुरी:
साल भर चाहे जैसे रहा कीजिये,
ईद होली में खुलकर मिला कीजिये।।
आनंद कृष्ण ‘मासूम’:
कल ये सूरज फिर उगेगा आज ढल जाने के बाद,
फिर चटक आएँगी कलियाँ नई मुरझाने के बाद।
फायर बनारसी:
राजनीति का खेल देखिए,
ठगों की रेलमरेल देखिए।।
इरफान बसर डब्बू, शिव सहाय पाण्डेय (एडवोकेट), एस.पी. श्रीवास्तव, इंजीनियर शमशुल आफरीन, राधे मोहन पाण्डेय, डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, सरस्वती मिश्रा, सतीश कुमार कसेरा, रमजान अली कुरेशी, डॉ. नईम कादरी, रघुनाथ उपाध्याय आदि गणमान्य जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सिद्धनाथ शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।