चन्दौली
शराब तस्करी पर एसपी का निर्देश बेअसर, कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। जनपद में शराब तस्करों और माफियाओं पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सख्त निर्देशों के बावजूद कोतवाली पुलिस की ढील पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले के कई थाना क्षेत्रों में बिहार भेजी जा रही अवैध शराब पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। पुलिस चौकियों के नाक के नीचे से खुलेआम शराब तस्करी जारी है, जिससे कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शराब तस्करी का वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने शराब तस्करी की पोल खोल दी है। यह वीडियो पीडीडीयू नगर स्थित चकिया तिराहे पर एक अंग्रेजी शराब की दुकान का है, जहां से अवैध रूप से शराब की बड़ी खेप तस्करों को भेजी जा रही थी। वीडियो से साफ पता चलता है कि शराब माफिया बेखौफ होकर अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
दूसरे राज्यों से आने वाली शराब पर कार्रवाई, लेकिन जिले से भेजी जा रही शराब पर चुप्पी
चंदौली पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जिले से बिहार भेजी जा रही शराब पर अंकुश नहीं लग पा रहा। एसपी आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों के बावजूद तस्करी पर रोक नहीं लग रही। पुलिस अधीक्षक ने शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसका असर स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर नहीं दिख रहा। खासकर मुगलसराय कोतवाली पुलिस पर तस्करों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं।
कोतवाल व सीओ पर लगे गंभीर आरोप
नगरवासियों का कहना है कि कोतवाल विजय बहादुर सिंह और सीओ आशुतोष तिवारी की शह पर शराब माफिया खुलेआम तस्करी कर रहे हैं। हाल ही में अलीनगर स्थित चकिया तिराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई, लेकिन पुलिस ने केवल 35 लीटर शराब की बरामदगी दिखाकर मामले की खानापूर्ति कर दी। प्रेस नोट में छह तस्करों की गिरफ्तारी और मामूली मात्रा में शराब बरामदगी दिखाकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई।
रातभर चला छापेमारी अभियान, फिर भी तस्करी जारी
सूत्रों के अनुसार, प्रशासन की संयुक्त टीम ने रात 12 बजे तक इस गोदाम में छापेमारी की थी, जिससे यह साफ है कि यह अवैध धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह धंधा फल-फूल रहा है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद वहां शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे पुलिस और तस्करों की सांठगांठ के आरोप और मजबूत हो रहे हैं।
एसपी के लिए बड़ी चुनौती बना शराब माफिया गिरोह
एसपी आदित्य लांग्हे के लिए शराब माफियाओं के इस रैकेट को ध्वस्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है। नगर के लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बावजूद मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह के संरक्षण में तस्करों का हौसला बुलंद है। कोतवाली क्षेत्र में शराब तस्करी, अवैध वसूली और बूचड़खानों से उगाही जैसे अपराध लगातार जारी हैं।
प्रशासन की मंशा पर उठे सवाल
वायरल वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि पुलिस विभाग में कुछ अधिकारी अवैध शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे एसपी की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता अब यह जानना चाहती है कि क्या प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।