Connect with us

वाराणसी

BHU : काशी एनीमेकॉन् का सफल आयोजन संपन्न

Published

on

वाराणसी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में भारत का सबसे बड़ा एनीमे इवेंट, “काशी एनीमेकॉन् 2025” काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रुइया मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में पांच हजार से अधिक उत्साही दर्शकों ने भाग लिया। यह इवेंट श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स) के बैनर तले मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमइएआई) और बनारस एनीमे क्लब (बीएसी) के संयुक्त साझेदारी में आयोजित किया गया।

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स 2025 की तैयारी जोरों पर

01 से 04 मई, 2025 तक मुंबई में होने वाले इस वैश्विक मीडिया और मनोरंजन समिट की तैयारियां जोरों पर हैं। इस भव्य आयोजन में मीडिया प्रतिनिधियों का पंजीकरण 26 मार्च 2025 से प्रारंभ हो चुका है। पत्रकारों, फ़ोटोग्राफ़रों, कंटेंट क्रिएटर्स और मीडिया पेशेवरों को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि वे इस ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनकर भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के भविष्य को नई दिशा दे सकें।

Advertisement

काशी एनीमेकॉन् 2025: मनोरंजन, नवाचार और सृजन का संगम

इस इवेंट की ग्रैंड ओपनिंग बीएचयू में आयोजित की गई। एनीमे-थीम रैप गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एनीमे क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से दर्शकों ने अपनी पसंदीदा एनीमे श्रृंखलाओं और पात्रों के बारे में ज्ञान प्रदर्शित किया। वृंदावन क्रॉनिकल्स द्वारा प्रस्तुत खास स्क्रीनिंग में एनीमे से प्रेरित कहानियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऑडियंस वॉयस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को अपनी वॉयस एक्टिंग क्षमता दिखाने का अवसर दिया। इसके अलावा, ट्रियो नामक एनीमे शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग भी की गई।

कॉस्प्ले प्रतियोगिता इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें चालीस से अधिक प्रतिभाशाली कॉस्प्ले कलाकारों ने भाग लिया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन और रंगीन कॉस्ट्यूम्स ने भारत में एनीमे संस्कृति की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाया।

Advertisement

वेव्स 2025: भारत का पहला वैश्विक मीडिया और मनोरंजन मंच

वेव्स 2025, भारत की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने और इसे सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए समर्पित है। यह मंच प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, साउंड और म्यूजिक, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) जैसे विविध क्षेत्रों के पेशेवरों को एक साथ लाने का कार्य करेगा।

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज: नवोदित सृजनकर्मियों के लिए सुनहरा अवसर

इस पहल के तहत दुनिया भर के नवोदित सृजनकर्मियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। वे मुंबई में वेव्स 2025 के मंच पर अपने नवाचार और रचनात्मकता को दुनिया के सामने रख सकेंगे।

Advertisement

वेवएक्स 2025: मीडिया-टेक स्टार्टअप्स के लिए विशेष मंच

इस अनूठे सत्र में मीडिया-टेक स्टार्टअप्स अपने विचारों और योजनाओं को शीर्ष उद्यमियों, पूंजीदाताओं और सेलिब्रिटी एंजेल निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह पहल भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के भविष्य को आकार देने में सहायक सिद्ध होगी।

वेव्स बाज़ार: सृजनकर्मियों और निवेशकों के लिए वैश्विक मंच

यह एक अनूठा वैश्विक बाज़ार है, जो फिल्म, गेमिंग, संगीत, विज्ञापन, एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) और अन्य क्षेत्रों के सृजनकर्मियों, निवेशकों और व्यवसायों को जोड़ने का कार्य करेगा। यह मंच पेशेवरों को नए राजस्व स्रोतों तक पहुंच प्रदान करेगा।

Advertisement

एमइएआई सचिव अंकुर भसीन का बयान

एमइएआई सचिव अंकुर भसीन ने कहा, “काशी एनीमेकॉन् 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन था, जिसने भारत में एनीमे संस्कृति के प्रति अपार उत्साह को प्रदर्शित किया। इस इवेंट को सफल बनाने में आयोजकों, उद्योग के दिग्गजों और उपस्थित दर्शकों का अद्भुत समर्थन रहा, जिससे यह एक यादगार अनुभव बन गया।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page