चन्दौली
चैत्र नवरात्र के पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चंदौली। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ नवरात्र के प्रथम दिन भक्तिमय वातावरण में हुआ। जनपद सहित नगर के प्रमुख शक्तिपीठ एवं देवी मंदिरों में रविवार की प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भक्तों ने कतारबद्ध होकर आदिशक्ति मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का दर्शन-पूजन कर लोक कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं ने नारियल, लाल चुनरी, माला-फूल एवं प्रसाद अर्पित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा। वसंत नवरात्र के प्रथम दिन प्रातःकाल से ही बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे मंदिर पहुंचकर मां शैलपुत्री की आराधना में लीन हो गए।
घर-घर में विधिपूर्वक कलश स्थापना कर मां दुर्गा का आह्वान किया गया। श्रद्धालु नौ दिनों तक व्रत, पूजा-पाठ एवं भजन-कीर्तन कर मां की कृपा प्राप्त करने हेतु संकल्पित नजर आए। वहीं, मंदिरों के आसपास प्रसाद एवं पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। नगर के बाजारों में भी नवरात्र की रौनक देखने को मिली।
नवरात्र के मद्देनजर जिले भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह अपने दल-बल के साथ विभिन्न देवी मंदिरों का लगातार चक्रमण करते रहे। मंदिर परिसरों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में नवरात्र के प्रथम दिन को पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया।