गांव की चिट्ठी
वाराणसी: फर्जी दस्तावेजों से अब तक 2.19 करोड़ रुपये ले चुकी महिला गिरफ्तार
वाराणसी : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बंजर जमीन पर अपना नाम चढ़वाकर 2.19 करोड़ रुपये मुआवजा लेने के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी महिला मुखा देवी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। बंजर जमीन पर कास्तकारों का नाम निरस्त कर उनसे मुआवजा वापस लेने की प्रक्रिया भी प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है।
इस बड़े फर्जीवाड़े में तत्कालीन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध है। 54 साल पहले मिर्जामुराद के बिहड़ा गांव के रहने वाले स्व. कोले यादव के खिलाफ डिप्टी कलेक्टर माल के आदेश का अनुपालन नहीं होने के कारण एक बड़ा फर्जीवाड़ा हो गया था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुआवजा वापस लेने की प्रक्रिया भी शुरू कराई गई है। इसके लिए न्यायालय के माध्यम से प्रक्रिया चल रही है। बंजर जमीन को सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराया जा चुका है।फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।